शुभ बंधुत्व दिवस

 १ अगस्त २०२१ रविवार 


भोर से ही संदेशे देखे आज,
मित्रो ने भेजे यही संदेश बारंबार
शुभ बंधुत्व दिवस है आज। 

नमन बंधुओं को, हम जैसों को सहन किया,
साथ रहे तुम, बोझिल पलों को हल्का किया।

न भ्राता, न भगिनी, न प्रेयसी, न प्रीतम,
न माता, न पिता, न गुरु, न आलोचक
सभी रूप समाहित तुम में प्रियतम,
बने हम बंधु, बने रहो पथ प्रदर्शक।

कंधे रहे, माथा रखने को दुःख में,
हाथ रहे, फिसलते को उठाने,
जीभ रहे, उचित समय पे दोष दिखाने,
बाजू रहे, मिलने पर आलिंगन करने। 

प्रशंसा तो करते हो तुम,
आलोचना भी अबाध करो,
संशय हमें नहीं तुम पर,
शासन करो, अबाध करो।

हाथ पकड़ एक दूजे का, 
बढ़ते रहे हर वक्त, हम सदा,
दुःख सुख सब सांझा करे,
हर दिन बंधुत्व दिवस हो सदा।।

अनूप मुखर्जी "सागर"










1 comment:

Know Thyself. Only You know yourself through you internal Potency