अबला के बोल: एक संवाद
बेटी: माँ, बचपन से सुन रही हूँ हमें बहुत कुछ कहना मना है। ऐसा क्यों माँ, ऐसा क्यों?
माँ: इसका एक ही कारण काफी है बेटी, हम लड़कियां है।
बेटी: मै लड़की हूँ यह क्या मेरा दोष है? अगर ये मेरा दोष है तो मुझे पैदा ही क्यों किया माँ ?
माँ: जन्म लेना देना तो हमारे हाथ में नहीं बेटी। यह हमारे कर्मों का फल है।
बेटी: माँ, बेटा होगा या बेटी जब यह हमपर निर्भर नहीं है तो बेटी होना हमारा दोष कैसे और क्यों। तुम माता हो, तुमने भाई को भी जन्म दिया, दादी जी ने पिता जी जन्म दिया, लेकिन क्यों दादी जी को, तुम्हें और मुझे वो जगह नहीं मिल सकती जो दादा जी, पिता जी और भैया को मिल सकती है।
माँ: सुन बिटिया, हम तो स्त्री जाति है, अबला जाति। हमारा तो बल ही यह पिता, भाई और स्वामी है।
बेटी: माँ, स्वामी होते ही तो सम्पत्ति होती है, तो हम क्या सिर्फ सम्पत्ति है, मानव नहीं।
माँ: पता नही रे, यही तो सुनते जानते रहे हैं, और जीवन कट भी गया।
बेटी: माँ, हम अबला हैं क्या? नहीं माँ, हम अन-बोले अन-कहे नहीं है। हमारे तो सभी बोल, सब सोच अनसुने रह जाते हैं। हम यह नहीं कह.सकते कि हम अपने मन की कही कह सकते हैं। हमे तो मजबूर किया जाता है कि हमारे बोल अनसुने ही रह जाएं । हमे बाध्य किया जाता है क्योंकि शायद हमारे कथ्यों का वेग और प्रवाह बहुत कुछ बहा कर ले जाए।
माँ: शायद यही सच हो। लेकिन शायद हम सब कुछ संभाल कर चलने का दायित्व लेकर चलते हैं इसलिये तोड़ नहीं पाते। हम विसर्जित नहीं करते, प्रतिष्ठित करते हैं।
बेटी: माँ, इस अबला बन कर रहना और अन-बोला ना रहने की इच्छा के बीच की खींचतान में हमारा अपना तो कुछ भी नहीं बचता। क्यों? क्या ऐसा ही होता रहेगा?
माँ: कारण ही तो अन-बोला, अनकहा है। देखो, अगर किसी समय तुम लोग ही कह सको।
अनुप मुखर्जी "सागर"

वास्तव मे यह सोच कब तक बदलेगी यह कोई नही जानता।
ReplyDeleteVERY WELL COMPOSE 👏
ReplyDeleteThe difference is decreasing day by day. In many cases girls are considered at par; but India is such a country where girls are a suppressed lot in comparison. However, it is a glaring issue and has been well explained in the above translation.
ReplyDeleteस्त्री की सोच जब तक नहीं बदलेगी तब तक कुछ नहीं होगा
ReplyDeleteबदलाव तो आ रहा है पर बहुत धीरे… ऐसे वार्तालापों से परिवर्तन के दर में गति आयेगी- अच्छा प्रयास है 👏
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete