ज्ञान का दीप मत जलाना

ज्ञान का दीप मत जलाना 


ज्ञान का दीप मत जलाना ,

तुम जलूस में अवश्य जाना, 

रेल गाड़ी रोकना, सड़क भी, 

दो चार गाड़ीयां भी तोडना, 

जलूस में तुम ज़रूर जाना, 

ज्ञान का दीप मत जलाना। 


बांस, लाठी, तलवार, ढाल, 

कुछ भी तुम लेकर जाना, 

झंडा, डंडा, कुछ भी उठाना, 

पर, ज्ञान का दीप मत जलाना। 


मुट्ठी बंद हाथ उठाकर, 

जय जय नेताओं का करना, 

जिन्दा -मुर्दा बाद तुम करना, 

ज्ञान का दीप, पर मत जलाना। 


जलूस चाहे किसी धर्म का हो, 

या फिर बहिष्कार परीक्षा का, 

चुनाव करवाने का हो जलूस,

या फिर जीतने के नाटक का। 


जलूस चाहे कोई दोषी बचाने, 

या फिर किसी को न्याय दिलाने, 

जलूस में तुम ज़रूर जाना, 

ज्ञान का दीप मत जलाना। 


काम नहीं पास तुम्हारे कोई, 

तुम नेता की दुम बन जाना, 

नेता गर ना भी मिले तो, 

उसके दुम की दुम बन जाना।  

दुम के दुम की दुम ही बनो, 

काम बहुत, जलूसें भी बहुत,

 समाज को आग बेशक लगाना, 

पर, ज्ञान का दीप मत जलाना। 

ज्ञान का दीप तुम मत जलाना। 



नहीं, नहीं, नहीं। 

ज्ञान का दीप तुम सब सदा जलाना, 

अंधकार से समाज-देश निकालना, 

विज्ञान-भाषा-दर्शन-शास्त्र, अध्यन करना, 

ज्ञान का दीप  तुम सब जलाना। 

ज्ञान का दीप  अवश्य जलाना। 


अनूप मुख़र्जी "सागर"

5 comments:

  1. Deep thoughts. Not easy. Loved it.

    ReplyDelete
  2. Very appropriate thoughts in the present situation where education is relegated to all other unimportant matters.

    ReplyDelete
  3. Education is always a must. It can't be sacrificed because of other activities. But culture should also be followed though without its negative points. A well written thought. Keep it up dear.

    ReplyDelete
  4. Excellent composition by CA Sh. Anup Mukherjee,Keep it up, Stay blessed always.

    ReplyDelete
  5. Really appreciated thought.... we are failing to gain the knowledge of actual life. The most important thing is that nowadays education system has been compromised due to political issues.In my opinion educational institution should not accept any students federation from any political party

    ReplyDelete

Know Thyself. Only You know yourself through you internal Potency