शब्द रहस्य 5- मिट्टी
मिट्टी, मिट्टी, सब तो मिट्टी,
मिट्टी में दबे सब खनिज,
मिट्टी से उगते वृक्ष, फसल,
मिट्टी पर ही बनते महल।
मिट्टी से ही बनती झोंपड़ी,
मिट्टी में ढहता महल,
मिट्टी में मिल जाए शहर,
मिट्टी में मिल जाते हम ।
मिट्टी से सनता बचपन
निर्मल, कोमल, भरी सहजता,
ज्यों ज्यों दूर होते मिट्टी से,
बनते कठोर, शुष्क, आती कुटिलता।
मिलना जब मिट्टी में ही,
क्योंकर मिट्टी से दूर हट,
देख चहूं ओर ध्यान से,
अधिकार केवल? तो बालहठ।
अनुप मुखर्जी "सागर"
वाह क्या लिखा है दोस्त
ReplyDeleteExcellent
ReplyDelete