मेरे प्रिय भगिनी और भ्राता गण
सविनय निवेदन है कि आगामी रविवार, आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत २०७८ तदानुसार ३० आश्विन बंगाल संवत १४२८ तदानुसार १७ अक्तूबर ईसवी सन २०२१ को हमारे निवास स्थान पर द्विपहर ११ बजे से लेकर रात्रि ७ बजे तक यादों की बारात निकालने के उपलक्ष में प्रीति बैठक एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया है।
आप सभी भगिनी भ्राता जनों से विनम्र निवेदन है कि आप कृपया कर के सपरिवार इस बैठक और तदुपरांत बारात में योगदान देकर बारात की शोभा वृद्धि करें। आप सब से अनुरोध है कि अपने सभी अत्यंत सुखद और चांद कुछ काम सुखद यादों को साथ लाएं। हमारी इच्छा है की सभी उपस्थित गण अपने अपने यादों को सजाएं और उनकी संयुक्त बारात निकालने में अपना योगदान दें।
बारात में मुस्कुराहटों और हंसी के माध्यम संगीत का आयोजन रहेगा और साथ ही यादों की भावनाओं के मधुर मदिरा में डूबने की भी व्यवस्था रहेगी।
आप सब से अनुरोध रहेगा की कृपया उन यादों को साथ ना लाएं जिनका रक्त चाप बहुत बड़ा हुआ हो क्योंकि बारात की भीड़ और शोर में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रतिक्रिया हो सकती है।
गोयाके यादों की बारात में दूल्हे तो यादें ही होंगे, चुनांचे हमें ज्ञात है की दुल्हनों की भी आवश्यकता है। हमें खेद है कि हम अभी तक यादों के लिए दुल्हनों की व्यवस्था नहीं कर पाएं हैं।
आप सब से अनुरोध है कि दुल्हन व्यवस्था की चिंता ना करते हुए आप अपने यादों को लेकर इस सामूहिक बारात में योगदान दें और आनंद लें। बारात के अंत में आप अपने यादों को वापस ले जा सकते है।
आप के दर्शनों की अभिलाषा लिए
अनूप मुखर्जी
No comments:
Post a Comment