सुनने वाला भी रूहानी हो
तो कहने सुनने का मजा हो।
इंसान है तो कहे दिल की,
दिल को सुनने की ताकत भी हो।
सिर्फ दो जिस्म ही पास पास,
तो क्या, कब्रों में भी जिस्म ही होते।
जिंदा हैं तो जिस्म भी है, लेकिन
सिर्फ? नही, दिल ओ दिमाग भी हो।
सायों की भीड़ में साए ही शामिल,
इंसानों की भीड़ में इंसान तो हो।
No comments:
Post a Comment