शुभ शुभ्र जन्म दिन




नव प्रभात हो मंगलमय
कल्याणकारी हो समय तुम्हारा
शुभ दिन, शुभ जीवन, सुखदायी
हो जीवन तुम्हारा
शुभ्र ज्योति, शुभ्र निष्कंटक सफलता
से पूर्ण रहे जीवन यात्रा।
शुभ जन्म दिन, शुभ वर्ष, शुभ जीवन,
यही शुभ कामना, प्रार्थना करते हैं हम।
मिले, शुभ्रा तुम्हे सफल, सुखद हर पल, 
शान्ति, सहयोग, से परिपूर्ण हो हर क्षण।
जन्म दिवस के उपलक्ष पर 
शुभ, शुभ्र, निर्मल, स्वच्छंद, 
भविष्य की शुभकानाओं सहित।
अनुप मुखर्जी "सागर"

No comments:

Post a Comment

Know Thyself. Only You know yourself through you internal Potency