2020 का आखरी रविवार

बचपन में स्कूल में शुरुआत 

कर्म जीवन में हमेशा थी साथ।

ताकते थे रविवार की तरफ सदा

सोमवार से ही करते इंतज़ार ।

सप्ताह शुरू भी न हो पाता 

सप्ताहांत की सब देखते बाट।

देखो ये भी साल देखा जीवन ने

रहा सबको घर से निकलने 

बाहर की हवा लेने का, 

दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलने का

सबको रहा इंतज़ार।

मार्च से हो गया दिसंबर 

नौ महीने का हुआ अब इंतजार।

आखरी रविवार 2020 का गया,

दिखाएं राह 2021 के दिन अब

ईश्वर का आशीर्वाद, दया, ममता,

भागी बने, खुश रहे आप, हम, सब।




चाय के प्याले चलते रहेंगे 

मधुशाला में जाम छलकते रहेंगे।

कुछ प्याले कुछ जाम खाली रहेंगे

कुछ टूटेंगे, कुछ वापस भरेंगे।

चले नई चाय,  नया जाम भरे

2020 तो खाली निकाल गया

2021 को मिल कर स्वागत करें

ईश्वर रखे स्वस्थ और खुश आपको

भरा पूरा साल 2021 रहे आपका।


अनूप मुखर्जी

No comments:

Post a Comment

Know Thyself. Only You know yourself through you internal Potency